September 22, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

अयोध्या 11 अगस्त *हमारे क्षेत्र की देवतुल्य जनता ही हमारी अमूल्य धरोहर : सर्वजीत सिंह*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*

अयोध्या 11 अगस्त *हमारे क्षेत्र की देवतुल्य जनता ही हमारी अमूल्य धरोहर : सर्वजीत सिंह*

*बुधवार से लगेगा जनता दरबार*

*भाजपा नेता सुनेंगे जनता की समस्याए*

भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड रूदौली के ब्लाक प्रमुख के पद रहते हुए पिछले कार्यकाल में लगातार सप्ताह में एक दिन हर बुधवार को ब्लाक परिसर में बने प्रमुख कक्ष में पूर्व ब्लाक प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वजीत सिंह ने जनता दरबार लगाकर जन समस्या सुनते रहे हैं।उसी तर्ज पर निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित होने के बाद फिर बुधवार से शुरू हो रहा जनता दर्शन कार्यक्रम और अब हर बुधवार को जनता दरबार लगेगा।जिसमें ब्लाक के कर्मचारी व अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
भाजपा नेता सर्वजीत सिंह ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोगो जो भी जन समस्याएं हैं वह आकर बुधवार को अवगत करवा सकता है और उसके निराकरण का हरसंभव प्रयास करेंगे।श्री सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे क्षेत्र की सम्मानित जनता ही हमारा अमूल्य धन है उसके असीम आशीर्वाद से ही हम सब लगातार चौथी बार रूदौली के ब्लाक प्रमुख बने है।मैं उसके दुख सुख में जैसे आज तक शामिल रहा निष्पक्षता से जात पात भेदभाव से ऊपर उठकर कार्य करता रहा।मुझसे जो हो पाया मैने किया और अब आम जनता की कोई भी समस्या होगी उसे हर बुधवार को समस्या को सुनकर उसके निस्तारण का हरसंभव प्रयास करता रहूंगा।