October 2, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

अयोध्या 11 अगस्त *सभासदों ने अतिशीघ्र बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए सौंपा मांगपत्र*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

अयोध्या 11 अगस्त *सभासदों ने अतिशीघ्र बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए सौंपा मांगपत्र*

भेलसर(अयोध्या)नगर की विभिन्न समस्याओं व वार्षिक बजट पर चर्चा हेतू सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी को अतिशीघ्र बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए मांगपत्र सौपाlइस अवसर पर सभासद मो0 इरफान खान,दुर्गेशचन्द्र श्रीवास्तव,मलिक अन्सार,शिव प्रकाश कसौंधन,मो0 मुकीम चुन्ने,राम सेनहीं लोधी आदि मौजूद रहे।