November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 11 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

अयोध्या 11 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[8/11, 10:56 AM] +91 94155 29848: बिग ब्रेकिंग।

 

अमानीगंज।
क्षेत्र पंचायत सदस्य मिशन यादव की गुमशुदगी दर्ज होने का मामला। मिशन यादव ने अपनी फेसबुक आईडी से पोस्ट कर लोगों को दी जानकारी। खुद को बताया सुरक्षित। उनकी गुमशुदगी नहीं हुई है सिम रिजेक्ट होने के कारण वह 2 दिनों से अपने परिजनों से वार्ता नहीं कर पाए है। जिससे घबराकर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। सोशल मीडिया पर उनकी गुमशुदगी का समाचार हो रहा था वायरल । लोग लगा रहे थे तरह-तरह के कयास।
[8/11, 10:56 AM] +91 94155 29848: बिग ब्रेकिंग

*84 कोसी परिक्रमा मार्ग प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू*

लखनऊ –
अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के लिये पीडब्ल्यूडी विभाग ने सर्वे शुरू किया।
? इस मार्ग से 51 पौराणिक महत्व की जगहो को जोड़ा जायेगा।
?करीब 3500 करोड़ रुपये की है ये योजना जिसके लिये जमीन लेने का काम शुरू कर दिया गया है।
*इसके शिलान्यास के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का है कार्यक्रम।*
? ये परिक्रमा मार्ग 233 किलोमीटर लम्बा है।
? इस मार्ग पर घाघरा नदी पर दो पुल भी बनाये जायेगे।
?हर पुल की लम्बाई करीब साढ़े तीन किलोमीटर होगी।
?पूरे प्रोजेक्ट को बनाने के लिये कन्सल्टेंसी फ्रेम काम करने में जुटी।