अयोध्या 10 जनवरी26*डी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल रौजागाँव के द्वारा मेंटल हेल्थ पर आधारित नाटक “चार शब्दों की दुनिया” का 200 देशों में मची धूम..
भेलसर(अयोध्या)डी.एस.एम लायंस पब्लिक स्कूल, रौजागांव रुदौली के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटक “चार शब्दों की दुनिया” ने विद्यालय के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है। इस नाटक की कहानी को लायंस क्लब्स इंटरनेशनल फाउंडेशन (LCIF) की विश्वस्तरीय पत्रिका “Stories of Pride” में प्रकाशित किया गया है, जिसे दुनिया के 200 से अधिक देशों में देखा जा रहा है। यह उपलब्धि ग्रामीण क्षेत्र के लिए विशेष रूप से गौरवपूर्ण मानी जा रही है।
विद्यालय नर्सरी से कक्षा 12 तक (सीबीएसई बोर्ड) की शिक्षा प्रदान करता है तथा इसका संचालन लायंस क्लब रुदौली, अयोध्या (डिस्ट्रिक्ट 321B1) द्वारा किया जाता है। नाटक की विषयवस्तु बच्चों में बढ़ रही मानसिक दबाव को कम करने के
उद्देश्य से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु किया गया, जिसने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया।
कार्यक्रम की परिकल्पना डॉ. निहाल रजा ने की, नाटक का लेखन लायन एच. एन. सिंह ने किया, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी वत्सला सिंह ने निभाई।नाटक में अनन्या गुप्ता, अक़्सा नाज़, अनंत गुप्ता, राघव वैश्य, समर गुप्ता, गोलू, अंश गुप्ता एवं अर्नव ने सशक्त अभिनय कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे विद्यालय की सांस्कृतिक एवं शैक्षिक उपलब्धि बताया।

More Stories
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….
सुल्तानपुर 13जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें