*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट*
अयोध्या 10 अगस्त *स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मेट के रूप में किया प्रशिक्षित*
भेलसर(अयोध्या)ब्लाक मुख्यालय के सभागार में सोमवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह महिलाओं को मेट के रूप प्रशिक्षण दिया गया।डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन त्रिपाठी,खण्ड विकास अधिकारी मोनिका पाठक,एडीओ आईएसबी घीष्म प्रसाद,एपीओ मनरेगा राकेश कुमार गुप्ता,सहायक लेखाकार मनरेगा शुभम सिंह ने उपस्थित महिला मेटों को प्रशिक्षित किया।
स्वयं सहायता समूह से जुड़ी उन महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया जो समूह से करीब 6 माह पूर्व जुड़ी थी।खण्ड विकास अधिकारी मोनिका पाठक ने बताया कि महिला मेट के समूह को आरएफ निर्गत किया जा चुका है।समूह में ऋण वापसी वापसी की दर 60 प्रतिशत से अधिक हो।समूह की बचत तीन हजार रुपये से अधिक होनी चाहिये।उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में चयनित समूह की महिला मेट को छोड़ शेष ग्राम पंचायतों में समूह की महिलाओं का मेट के रूप में चयनित करते हुए मिशन मुख्यायल को उपलब्ध कराया जाना है।मोनिका पाठक ने बताया कि यदि कोई समूह की महिला मेट के रूप में कार्य करने से मना करती है तो उसके स्थान पर चयन किया जाना है इसके लिये महिला को लिखित रूप में देना होगा कि स्वेच्छा से महिला मेट के रूप में कार्य करने की इच्छुक नही है।एडीओ आईएसबी घीष्म प्रसाद ने बताया कि सोमवार 22 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया।

More Stories
लखनऊ 4दिसम्बर 25*मोहनलालगंज तहसील के निगोहा थाना क्षेत्र में दिन रात चल रहा है खनन*
लखनऊ 4दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 3 बजे कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ 4दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें