*अब्दुल जब्बार एडवोकट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
अयोध्या 10 अगस्त *संडवा गांव में चोरों ने सोने चांदी के आभूषणों पर किया हाथ साफ*
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम संडवा में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए घर मे रखे सोने चांदी के कीमती आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया है।
ग्राम संडवा के राम सिंह के मकान में बीती रात चोर छत पर चढ़ कर मकान में दाखिल हो गये।कमरे में रखी संदूक से सोने चांदी के आभूषणों को निकाल कर फरार हो गये।घटना की सूचना राम सिंह ने डायल 112 पर दी।सूचना पाकर पीआरबी 0946 के प्रभारी साजिद खाँ,हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे तथा घटना के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की।ग्रह स्वामी राम सिंह ने बताया कि चोरी की घटना में पड़ोस का एक युवक शामिल था।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने