*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या 10 अगस्त *पटरंगा पुलिस ने 19 वर्षीय लड़की का अपहरण कर हत्या करके दफनाने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार*
भेलसर(अयोध्या)थाना पटरंगा पुलिस ने 19 वर्षीय लड़की का अपहरण व हत्या करके दफनाने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
जानकारी के अनुसार 16 अक्तूबर 2020 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना पटरंगा पर सूचना दी गयी कि उनकी 19 वर्षीय पुत्री 15.10.2020 को रात्रि लगभग 12 बजे घर से गायब हो गयी है और काफी तलाश के बाद भी नहीं मिली है।इस सूचना पर थाना पटरंगा पर 16.10.2020 को मु0अ0सं0 202/20 धारा 366 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत होकर विवेचना प्रारम्भ की गयी।लड़की की बरामदगी व घटना के अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उक्त घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी।थानाध्यक्ष पटरंगा के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध वेद प्रकाश वर्मा से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ पर बताया कि मृतका से मेरा लगभग डेढ साल प्रेम प्रसंग था जिसको लेकर मेरे ऊपर शादी करने का दवाब बना रही थी।जबकि मैं पहले से शादीशुदा हूं।जिस कारण मैनें उसे रास्ते से हटाना ही उचित समझा तथा मैनें मारने की साजिश रचते हुए बीते 15.10.2020 की रात को उसे फोन करके अपने ट्यूबवैल पर बुलाया।मेरे ट्यूबवैल पर पहुंचने से पहले बिजली के बड़े खम्भे के पास मैनें गला दबाकर उसे मार डाला एवं फसने के डर से लाश को छिपाने के लिये अपने दोस्त सीताराम की मदद से बगल में सीताराम के खेत में ही लगभग 6-7 फीट गहरा गड्ढा खोदकर लाश को दफना दिया।आरोपी वेद प्रकाश वर्मा की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार की मौजूदगी में खुदायी की गयी जिसमें एक मानव कंकाल पूर्व के पहने हुए कपड़ों में मिला।जिसकी शिनाख्त माँ व भाई-बहन द्वारा मौके पर पहुंचकर की गयी कि जिस दिन गुमशुदा जो नीले रंग की सलवार तथा ऊपर हरे रंग की छीटदार समीज पहनकर घर से गायब हुयी थी।वही कपड़े कंकाल के साथ पाये गये।तत्पश्चात उक्त घटना में हत्या कर शव को छिपाने की घटना कारित करने के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में धारा 302/201/34 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी।इस प्रकार एक अज्ञात घटना का अनावरण थाना पटरंगा पुलिस टीम के प्रयास से किया गया और आरोपी वेद प्रकाश वर्मा पुत्र रामलखन वर्मा नि0 ग्राम बकौली थाना पटरंगा व सीताराम पुत्र गरीबे नि0 ग्राम बकौली थाना पटरंगा की ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया।अनावरण/गिरफ्तार करने वाली टीम मे थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह के साथ उ0नि0 जितेन्द्र यादव,उ0नि0 हरिवशं यादव,उ0नि0 रामखेलाड़ी,उ0नि0 सुधीर कुमार,का0 मनीष तिवारी,रामकिशुन यादव,अभिषेक कुमार,रामाश्रय यादव,रामकुमार सिंह,अमरेश कुमार शामिल रहे।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*