*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*
अयोध्या 09 अगस्त *पुलिस ने एक वर्ष से फरार वांछित आरोपी को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल*
भेलसर(अयोध्या)मवई पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे वांछित आरोपी को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों की गिरफ्तारी तथा अपराध पर नियंत्रण हेतु चलाए जा विशेष अभियान के तहत मवई थानाध्यक्ष विश्नाथ यादव के नेतृत्व में अभियान चला रही पुलिस टीम को मुखबिर द्दारा सूचना मिली कि एक वर्ष से फरार चल रहा आरोपी बिहारा के जंगल के पास किसी के इंतज़ार में खड़ा है।सूचना मिलते ही मवई थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने तत्काल सैदपुर चौकी प्रभारी विनय कुमार यादव और का0 सरस् को मुखबिर द्दारा बताए स्थान पर भेजा।चौकी प्रभारी ने मुखबिर द्दारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर कृष्णा होटल के पीछे स्थित जंगल ग्राम बिहारा थाना मवई से इम्तियाज पुत्र अब्दुल वहाब निवासी ग्राम किशनी दरगाह थाना शुक्लबाजार जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के बरामद हुए।चौकी प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का आपराधिक इतिहास है।इसके विरुद्ध मवई थाना में मु0अ0स 307/20की धारा 3/8गोवध अधिनियम व मु0अ0स0 185/21की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई में दर्ज है।बताया कि पकड़े गए आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
More Stories
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार