अयोध्या 08जून25*रामनगरी में कर चोरों की भरमार, संबंधित विभाग बना घृतराष्ट्र
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में आजकल कर Tax चोरों की बाढ़ सी आ गई। कमाई हर महीने लाखों में है टैक्स ₹1 नहीं देते। ज़्यादातर अयोध्या में होम स्टेट, पेइंग गेस्ट हाउस, होटल, लाज, धरमशाला , इन, सराय, रेस्टोरेंट , sweets की दुकानें आदि है। इनकी कमाई हर महीने लाखों रुपए में है, पर यात्रियों पर्यटकों को इनमें से कुछ लोग आजकल रशीद और वर्जिनल बिल भी नहीं देते है। क्योंकि ये टैक्स चोरी करते है। इन पर आयकर विभाग का कोई प्रभाव नहीं है, आयकर विभाग इनके यहां छापा भी नहीं मारता है। संबंधित विभाग घृतराष्ट्र बना हुआ है?
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*वीरांगना सांसद फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।
कानपुर नगर10अगस्त25*किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव बेड में छिपायाः
कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें