*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*
अयोध्या 05 अगस्त *29 जून को पेशी पर गए 45 वर्षीय युवक का अभी तक नहीं लगा सुराग*
*पुलिस ने 3 जुलाई को दर्ज की थी गुमशुदगी की रिपोर्ट*
*पिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगाई पुत्र को बरामद करने की गुहार*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के एक गांव से पेशी गए 45 वर्षीय युवक की गुमशुदगी दर्ज करने बाद अभी तक पुलिस सुराग नहीं लगा सकी।
मामला पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरायं अहमद का है।जगन्नाथ पुत्र शंभुलाल निवासी ग्राम सरायं अहमद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायतीपत्र भेज कर अपने पुत्र सुरेश कुमार को बरामद करने की गुहार लगाई है।जगन्नाथ ने बताया कि मेरा पुत्र सुरेश कुमार 45 वर्ष 29 जून को सुबह घर से बाराबंकी पेशी के लिए गया था जो आज एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी घर वापस नही आया जिसकी हम सभी परिजनों द्दारा आस पास व नातेदार रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की गई लेकिन सुरेश कुमार का कहीं पता नहीं चला। पिता जगन्नाथ ने बताया कि मेरा पुत्र राम सुरेश अपने साथ एक मोबाइल लेकर गया था जिसका नम्बर 7524858459 है जो सुइच ऑफ बता रहा है।उक्त मोबाइल नम्बर पर 29 जून को लगभग 9 बजे सुबह फोन आया था बात करने के बाद सुरेश कुमार अपनी पत्नी से बाराबंकी पेशी जाने के लिए बताकर घर से निकल गया।जगन्नाथ ने बताया कि दोपहर को उसकी पत्नी ने घर के मोबाइल 9651507636 से फोन करके सुरेश कुमार से बात किया और देर शाम तक सुरेश कुमार के घर वापस नहीं आया।जिसकी पीड़ित जगन्नाथ ने 3 जुलाई की सुबह पटरंगा थाना जाकर पुत्र के गायब होने की लिखित तहरीर दिया जिस पर पटरंगा पुलिस ने 3 जुलाई को ही गुमशुदगी दर्ज करके पटरंगा पुलिस द्दारा मेरे पुत्र सुरेश कुमार की चप्पल और साइकिल ग्राम सिधौना निवासी निरहू के यहां से बरामद किया।जगन्नाथ ने बताया कि इसके अलावा पुलिस द्दारा अबतक कोई कार्यवाही नहीं की गई।सुरेश कुमार के दो पुत्र एक 14 और एक 10 वर्ष व एक पुत्री 16 वर्ष की है पत्नी सहित परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।29 जून को पेशी पर गए सुरेश कुमार का आज तक कोई सुराग नही लग सका।परिजन किसी अनहोनी आशंका के डर से काफी परेशान हैं।पीड़ित जगन्नाथ ने आनलाइन शिकायत करके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपने पुत्र सुरेश कुमार को बरबाद करने की गुहार लगाई है।
More Stories
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।
कानपुर नगर25दिसम्बर24*महाराजपुर में पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार*