September 24, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

अयोध्या 05 अगस्त *व्यापारियो का उत्पीड़न बर्दाश्त नही………मो0 शारिक*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज अंसारी की रिपोर्ट*

अयोध्या 05 अगस्त *व्यापारियो का उत्पीड़न बर्दाश्त नही………मो0 शारिक*

भेलसर(अयोध्या)व्यापारियो की समस्या व संगठन के विस्तार को लेकर रुदौली युवा उद्योग व्यापार मंडल की बैठक रुदौली नगर के मोहल्ला घोसियाना स्थित डायमंड मैरिज हाल में मो0 हसीन”आज़ाद”की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक मै युवा उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री मो0 शारिक ने कहा कि व्यापारियो के समस्यों की समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।व्यापारियो का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।उन्होंने रुदौली नगर की खराब सड़क व फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुवे कहा कि ब्रिज निर्माण में देरी व खराब सड़को कारण रुदौली का व्यापार काफी प्रभावित हो रहा है जिसके लिए आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।अध्यक्ष हिमांशु गर्ग ने कहा कि रुदौली नगर के व्यापारियो की समस्याओं के लिए हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर हर लड़ाई लड़ेंगे।आशीष द्विवेदी साजन ने सभी पदाधिकारियों से कम से कम 10 सदस्यों को जोड़ने व हर माह बैठक करने का सुझाव दिया। इसके अलावा फ़राज़ हैदर,मनीष वैश्य आदि ने अपने विचार रखे बैठक में मो0 इरफान,मनीष वैश्य,नितिन कुमार,रज़ी अंसारी,राहुल धवन,मो0 अरशद,अमित कौशल,मो0 सलमान आदि मौजूद रहे।

Taza Khabar