ब्रेकिंग
अयोध्या 03 अगस्त *
पीड़ित को हफ्ते भर से फुटबॉल की तरह घुमा रही है योगी की रौनाही तथा छपिया पुलिस। नहीं लिख रही हत्या का मुकदमा। पीड़ित का रौनाही तथा छपिया पुलिस पर बड़ा आरोप। थाना छपिया जनपद गोण्डा घनश्यामपुर ग्रंट निवासी इंद्र प्रसाद पांडे के पुत्र राजेश्वर की सोहावल चौराहा स्थित जुबेरगंज सब्जी मंडी के सामने झाड़ियों में सप्ताह भर पहले मोटरसाइकिल और मिली थी लाश। इस घटना को रौनाही पुलिस बता रही थी दुर्घटना। जबकि पिता इंद्र प्रसाद बेटे की मिली लाश को चीख चीख कर बता रहा है हत्या। पिता इंद्र प्रसाद पांडे का राजेश्वर के परम मित्र उसी गांव घनश्यामपुर ग्रंट निवासी रामभवन पुत्र संतराम के ऊपर लगा रहा है हत्या का आरोप। सप्ताह भर पहले पत्नी वंदना के व्रत के लिए फल फ्रूट लाने के लिए राजेश्वर अपने मित्र राम भवन के ही साथ निकला था छपिया बाजार। उस दिन घर नहीं लौटने पर दूसरे दिन मिली उसकी सोहावल चौराहा पर लाश मिलने की खबर।
More Stories
उन्नाव11मई25*सहकार भारती उन्नाव के आगामी आयामों को लेकर हुई बैठक!*
नई दिल्ली11मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें…
जम्मू कश्मीर11मई2025*जम्मू कश्मीर में एक एडवाइजरी जारी की गई है कि सीमावर्ती इलाकों के लोग अभी घर वापसी न करें