October 2, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

अयोधया 26 अगस्त *अमिताभ ठाकुर द्वारा सरकारी सुरक्षा की मांग

अयोधया 26 अगस्त *अमिताभ ठाकुर द्वारा सरकारी सुरक्षा की मांग

अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश सरकार से अविलम्ब सरकारी सुरक्षा की मांग की है.

एसीएस होम सहित अन्य अफसरों को भेजे अपने प्रार्थनापत्र में उन्होंने कहा कि वे आगामी विधान सभा चुनावों में सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी में 21 अगस्त 2021 को गोरखपुर जा रहे थे कि एसीपी गोमतीनगर ने उन्हें रोक कर लिखित रूप से बताया कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था को गंभीर खतरा विषयक आसूचना लखनऊ पुलिस को प्राप्त हुई है, अतः वे कहीं बाहर नहीं जा सकते हैं. इसके बाद उनके आवास पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया तथा उनकी सुरक्षा का हवाला देते हुए कहीं भी नहीं जाने देने दिया गया.

इसके बाद 23 अगस्त की दोपहर अचानक उनके आवास के सामने लगी पूरी पुलिस बल चली गयी तथा अब उन्हें कोई भी सुरक्षा प्रदत्त नहीं है.
अमिताभ ने कहा कि यह एक अत्यंत गंभीर स्थिति है, जहाँ मात्र 02 दिन बाद ही उनकी पूरी सुरक्षा हटा ली गयी है. उन्होंने कहा कि उन्हें एक लम्बे समय से विभिन्न रसूखदार एवं ताकतवर लोगों से खतरा रहा है जिसके कारण उन्हें कई वर्षों तक लगातार सुरक्षा दी गयी थी किन्तु कतिपय वरिष्ठ अधिकारियों के विरु