*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोधया 02 सितंबर *रूदौली विधानसभा क्षेत्र से अल्पसंख्यक व युजनसभा में मनोनयन पर खुशी का इज़हार*
भेलसर(अयोध्या)सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष ने रूदौली विधानसभा क्षेत्र से सपा में निष्ठा को देखते हुए कई कार्यकर्ताओं को अल्पसंख्यक सभा का पदाधिकारी व सपा युजनसभा के जिलाध्यक्ष ने युजनसभा का ज़िला सचिव मनोनीत किया है।
सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष ने हाफ़िज़ रशीदुल्लाह को रूदौली विधानसभा अध्यक्ष,हाफिज सबाउद्दीन को नगर अध्यक्ष,मोहम्मद आदिल को ज़िला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।वहीँ समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष ने मोहम्मद नफीस सुल्तान को समाजवादी युवजन सभा का ज़िला सचिव मनोनीत किया है।
पूर्व विधायक सै0 अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां,चेयरमैन जब्बार अली,शाह मसूद हयात ग़ज़ाली,पूर्व जिलापंचायत सदस्य शहीम अहमद,मो0 अली,अलाउद्दीन खान,सै0शाहिद हुसैन रूमी,मो0 अतीक खान,हनीफ़ अन्सारी,अली मियाँ,मो0 शारिक,अबरार अहमद,मो0 सालिम उस्मानी,रिज़वान अली शाह बचऊ,अख्तर अली खान,मो0 हमीम खान,हसन शेख,अतीक़ सिद्दीकी,ग़ुलाम अंसारी,शकील अंसारी,इक़बाल उस्मानी आदि ने इस मनोनयन पर खुशी का इज़हार किया है।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*