*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
अयोधया 01 सितंबर *पानी की टंकी की नवनिर्मित बाउंड्री वाल ढही*
*विधायक ने मौके पर पहुंच जल निगम के लापरवाह अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई*
भेलसर(अयोध्या)सिद्धपीठ मां कामाख्या धाम में लाखों की लागत से बनी पानी की टंकी की लगभग 50 फिट लंबी नवनिर्मित बाउंड्री वाल भरभरा कर ढह गई।
लगभग छः माह पहले ही उसका निर्माण कराया गया था।लेकिन मानक के अनुरूप दीवार का निर्माण न कराए जाने से नवनिर्मित दीवार ढह गई।
शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम स्थित डाक बंगले पर रात में ठहरे विधायक रामचन्द्र यादव को दीवार गिरने की जानकारी मिली तो वह कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और जल निगम के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।विधायक ने जल निगम के अधिकारियों व सम्बन्धित ठेकेदार को खरी खोटी सुनाई।उन्होंने कहा कि पानी की टंकी के निर्माण में अनियमितता कतई बर्दास्त नही की जायेगी।मां कामाख्या धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की सरकार की पहल के तहत श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए लाखों की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था।इस मौके पर प्रवेश पांडेय,शीतला प्रसाद शुक्ला,विधायक पुत्र आलोक यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की