अम्बेडकरनगर20अप्रैल25*तेज रफ्तार कार की टक्कर से आठ वर्षीय बालिका की मौत, पांच घायल
अंबेडकरनगर। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तेंदुआईकला इंटर कॉलेज के पास उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार दो बाइकों से भिड़ गई।
जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर गढ़वा गांव निवासी सुयश मौर्य अपनी कार से राजेसुल्तानपुर बाजार में दूध की सप्लाई कर लौट रहे थे। तेंदुआईकला चोरमरा के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही दो बाइकों से जा टकराई। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे बबूल के पेड़ से टकराकर पलट गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के चारों पहिए ऊपर हो गए और आगे के दोनों टायर फट गए। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में एक बाइक सवार वीरेंद्र मिश्र, निवासी ठेगीपुर प्रतापपुर, अपनी आठ वर्षीय पोती ओजस्विनी मिश्र के साथ घर लौट रहे थे। टक्कर में ओजस्विनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वीरेंद्र मिश्र घायल हो गए। दूसरी बाइक पर आजमगढ़ जिले के बृजेंद्र पाल सवार थे, उनके साथ अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिरसिया जमुनीपुर निवासी रामबचन यादव और शेरवा निवासी हीरालाल भी थे। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सड़क से हटाया और पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को पहले जहांगीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मृत बालिका के घर में हादसे की खबर मिलते ही कोहराम मच गया। उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।
More Stories
दिल्ली16अगस्त25*उत्तर प्रदेश के बड़े गैंगस्टर सलमान त्यागी ने दिल्ली के मंडोली जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।
बिजनौर16अगस्त25*मदरसे में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जयपुर16अगस्त25*जन्माष्टमी महोत्सव पर कृष्णमय हुआ विद्यालय प्रांगण*