अम्बेडकरनगर18मई24*अम्बेडकरनगर पहुँचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा,
अम्बेडकरनगर पहुँचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा,, उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा कि जब से दिल्ली वालों ने खटा खट खटा खट सुना है तब से वह भी खटा खट खटा खट करने लगे है,,पहले चरण से ही जनता में बीजेपी के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है ,, चार चरणों के बाद है बीजेपी चारो खाने चित दिखाई पड़ रही है,, यहां तक वह अपना चार सौ पार वाला नारा तक भूल गयी है,, सातवे चरण तक बीजेपी के खिलाफ जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा,, और जनता इन्हें कर देगी फटा फट फटा फट,,अपने मित्रों को एक एक कर विदेश भगा चुके है फटा फट फटा फट,, अच्छे दिन तो आये नही लेकिन 4 जून के बाद सुनहरे दिन जरूर आएंगे,, और फिर पीडीए की सरकार बनते ही गरीब माताओं बहनों के खाते में 1 लाख रुपये आएंगे खटा खट खटा खट,, जो कहते थे न खाएंगे और न खाने देंगे ,,जो वैक्सीन से चंदा वसूला,, इलेक्ट्रोल बांड से जो उन्होंने बड़े पैमाने पर पैसा गट कर दिया वो कह रहे है गटा गट गटा गट,, सपा मुखिया अखिलेश यादव के लगभग 40 मिनट के भाषण में लगातार भाजपा पर और खास कर मोदी पर हमलावर रहे ,, हलाकि उन्होंने नाम किसी का नही लिया लेकिन इशारों में कही गयी बातों में ज्यादातर समय पीएम मोदी पर ही हमले किये,, उन्होंने किसानों बुनकरों के साथ बीजेपी द्वारा धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीडीए की सरकार बनने पर अलग से पैकेज लाया जायेगा,,
सम्बोधन – अखिलेश यादव- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*