अमेठी3अक्टूबर24*शिक्षक को पूरे परिवार सहित गोलियों से भूना.. चौहरे मर्डर से सनसनी।
UP के अमेठी में बदमाशों ने बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षक सुनील कुमार (34),पत्नि पूनम व 2 मासूम बेटियो को घर में घुसकर गोलियों से भून दिया। कुछ ही मिनट में पूरा परिवार ख़त्म हो गया। घर में जो जहाँ मिला उसे वही मार दिया गया। एक साथ 4 हत्या होने से सनसनी फेल गई। घटना के पीछे मुक़दमेबाजी की रंजिश मानी जा रही है। इस मामले में चन्दन वर्मा नाम के व्यक्ति की तलाश हो रही है। जिस पर पूनम ने SC एक्ट व छेड़छाड़ की FIR कराई थी।
#UttarPradesh
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*