*अमरोहा23अप्रैल 25में दुल्हन मामा संग फरारः पति से बोली-मुस्कान की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी…*
*अमरोहा* में दुल्हन पति को धोखा देकर मामा संग फरार हो गई। उसने पति को मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी धमकी दी। महिला ने कहा अगर मेरी बात नहीं मानी तो मुस्कान की तरह ही तुम्हें काटकर ड्रम में भर दूंगी। घटना गजरौला थाना क्षेत्र की है। पति को धमकाने के बाद पत्नी अपने ही मौसेरे मामा के साथ फरार हो गई। वह घर से 25 हजार रुपए नकद और ढाई लाख रुपए के गहने भी ले गई है। पति ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है।
More Stories
लखीमपुर खीरी19अक्टूबर25*डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दीपावली पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं दीं।
अयोध्या19अक्टूबर25*हे राम पिता! जो मुझमें ना हो* *जग का ऐसा कोई दोष नहीं।*
चित्रकूट19अक्टूबर25*120 करोड़ रुपए के घोटाले के कथित आरोपी संदीप श्रीवास्तव की आज इलाज के दौरान मौत हो गई