*अमरोहा23अप्रैल 25में दुल्हन मामा संग फरारः पति से बोली-मुस्कान की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी…*
*अमरोहा* में दुल्हन पति को धोखा देकर मामा संग फरार हो गई। उसने पति को मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी धमकी दी। महिला ने कहा अगर मेरी बात नहीं मानी तो मुस्कान की तरह ही तुम्हें काटकर ड्रम में भर दूंगी। घटना गजरौला थाना क्षेत्र की है। पति को धमकाने के बाद पत्नी अपने ही मौसेरे मामा के साथ फरार हो गई। वह घर से 25 हजार रुपए नकद और ढाई लाख रुपए के गहने भी ले गई है। पति ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*