October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अमरोहा18जनवरी2023**मेगा हेल्थ कैंप मैक्सफोर्ट हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर* का आयोजन।

अमरोहा18जनवरी2023**मेगा हेल्थ कैंप मैक्सफोर्ट हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर* का आयोजन।

अमरोहा18जनवरी2023**मेगा हेल्थ कैंप मैक्सफोर्ट हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर* का आयोजन।

मेरे पिता *स्वर्गीय खुर्शीद अहमद अंसारी पूर्व विधायक* की पुण्यतिथि पर आयोजित *मेगा हेल्थ कैंप मैक्सफोर्ट हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर* निकट वासुदेव मंदिर अमरोहा में आयोजित किया गया l जिसमें फेफड़ों की स्पायरोमेट्री द्वारा जांच, शुगर की जांच , थायराइड की जांच, कोलेस्ट्रॉल की जांच , खून (एच. बी.)जांच , आंखों की जांच की गई l लगभग 18 00/मरीजों की जांच कर दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गई l 200 मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए, 80 परसेंट की छूट के साथ एवं 25 ऑपरेशन आदि पर 50 प्रतिशत पर बुक किए गए l *कैंप का शुभारम्भ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हसन आरिफ अंसारी* ने फीता काटकर किया l उन्होंने बताया आज प्रातः खुर्शीद अंसारी फाउंडेशन की ओर से गरीबों को लिहाफ एवं कंबल वितरण भी किया गया l इस अवसर पर कैंप की अध्यक्षता करते हुए सोशल वर्कर परवेज आरिफ “टीटू” एडवोकेट ने इस कैंप को अमरोहा का ऐतिहासिक कैंप बताया l मैक्स फोर्ट हॉस्पिटल के डायरेक्टर *डॉक्टर सुहेल आरिफ* MBBS,MD(फैमिली मेडिसिन ) ने कैंप में सहयोग के लिए *डॉक्टर शकील नर्सिंग होम*
*डॉक्टर मूनशाद अली,मन्नत हॉस्पिटल*
*डॉक्टर नुरुल हसन- अल्फा* *डायग्नोस्टिक सेंटर*
*डॉक्टर अमीन उल हक वकार उल* *मुल्क हॉस्पिटल*
*जुनेद साहब पेथ काइंड लैब*
का शुक्रिया अदा किया l