September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अबोहर 01 अप्रैल* 15 किलो पोस्त मामले के दो आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा।

अबोहर 01 अप्रैल* 15 किलो पोस्त मामले के दो आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा।

अबोहर 01 अप्रैल* 15 किलो पोस्त मामले के दो आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा।

 

 

संवाददाता- सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक

अबोहर, 31 मार्च* (शर्मा/सोनू):नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह ने 15 किलो पोस्त सहित पकड़े गए दोनों आरोपियों गुरजीत सिंह पुत्र मंगल सिंह वासी ढाणी कोहडिय़ां जलालाबाद, करण पुत्र दलीप वासी घुबाया फाजिल्का को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह दौराने गश्त आलमगढ़ बाईपास की तरफ जा रहे थे कि फोकल प्वईंट के नजदीक दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दिये। जब उनकी तलाशी ली तो दोनों के बैगों से 15 किलो पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह पुत्र मंगल सिंह वासी ढाणी कोहडिय़ां जलालाबाद, करण पुत्र दलीप वासी घुबाया फाजिल्का के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ नगर थाना 2 में मुकदमा नं. 33, 29.03.23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।