अबोहर पंजाब28जून2023*सीतो चौकी के प्रभारी भूपिंद्र सिंह ने पद्भार संभाला
अबोहर, 28 जून (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी मैडम अवनीत कोर सिद्धू, एसपीडी मनजीत सिंह, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल, एसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह ने सीतो चौकी के प्रभारी को बदलकर अब नया प्रभारी भुपिंद्र सिंह को लगाया है। उन्होंने अपना पद्भार संभाल लिया है। भूपिंद्र सिंह ने कहा कि इलाके में नशा तस्करों व लूटपाट करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्हें बधाई देने वालों के तांते लगे रहे थे। सीतो चौकी प्रभारी बनने पर भूपिंद्र सिंह को एएसआई निर्मल सिंह, एएसआई कृष्ण लाल, एएसआई लालचंद, एएसआई सुखविंद्र सिंह, एएसआई सुखदेव सिंह, एएसआई गरीश कुमार, ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह, एएसआई विश्लेष कुमार, एएसआई सुखदेव सिंह, थाना नं. 2 के प्रभारी गुरचरण सिंह, सदर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, सबइंस्पैक्टर अमरीक सिंह, सबइंस्पैक्टर बलजीत सिंह, एएसआई सुखपाल सिंह, कल्लरखेड़ा चौकी के प्रभारी मनजीत सिंह, राजबीर सिंह, बलवीर सिंह, नगर थाना के मुंशी मनदीप सिंह अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी व मुंह मीठा करवाया।
फोटो:5, प्रभारी भूपिंद्र सिंह।
More Stories
अयोध्या14सितम्बर24*थाना समाधान दिवस उपजिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में सम्पन्न
लखनऊ14सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर14सितम्बर24*कानपुर के सीपी अखिल कुमार ने कई आईपीएस के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल*….