August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अबोहर पंजाब01नवम्बर*टाल चालक से दो युवकों ने छीना मोबाईल

अबोहर पंजाब01नवम्बर*टाल चालक से दो युवकों ने छीना मोबाईल

अबोहर पंजाब01नवम्बर*टाल चालक से दो युवकों ने छीना मोबाईल
मोबाईल शॉप संचालक हो जायें सावधान, लॉक खुलवाने आने वालों व पुराने मोबाईल बेचने व खरीदने वाले का आधार कार्ड जरूर लें
अबोहर, 1 नवंबर (शर्मा): अबोहर शहर में पुलिस द्वारा कड़ी नाकाबंदी की जा रही है। इसके अलावा पीसीआर भी दिन-रात सुरक्षा में जुटी हुई है लेकिन लुटेरे फिर भी बिना किसी खौफ के लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। राजिंद्र सिनेमा के सामने हरे चारे की टाल चलाने वाले सोहन लाल ग्रोवर का रात्रि करीब 8 बजे दो अज्ञात युवक फोन झपट कर ले गये। ग्रोवर ने बताया कि वह अपनी टाल पर थे कि किसी का फोन आया जिससे वह सुनने लगे इसी दौरान उक्त झपटमार उसका मोबाईल ले गये। उन्होंने नगर थाना प्रभारी को लूट की घटना की जानकारी दे दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाईल को लोकेशन पर लगा दिया गया है जिसे जल्द बरामद कर लिया जायेगा। उन्होंने सभी मोबाईल शॉप संचालकों को निर्देश दिये हैं कि यदि आपकी दुकान पर यदि मोबाईल का लॉक खुलवाने या फिर बेचने आता है तो उसका आधार कार्ड जरूर लें नहीं तो उक्त दुकान संचालक को आरोपी के साथ समझा जायेगा।
फोटो:3, जानकारी देता टाल संचालक

Taza Khabar