अनूपपुर7अक्टूबर24* ग्राम पंचायतों में सचिवों की उपस्थिति में हो हितग्राहियों को राशन का वितरण-कलेक्टर हर्षल पंचोली
एक जिला एक उत्पाद के तहत कोदो को जीआई टैग दिलाने अधिकारी करें प्रयास-कलेक्टर
जिले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन प्राथमिकता के आधार पर कराएं- कलेक्टर
कलेक्टर ने समयावधि पत्रों का किया समीक्षा, दिए अधिकारियों के निर्देश
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)7 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि राशन वितरण प्रणाली में और अधिक पारदर्शिता लाने की आवश्यकता है। इस हेतु पटवारी ग्राम पंचायत के राशन दुकान तक खाद्यान्न पहुंचने तक मॉनिटरिंग करें तथा पंचायत सचिव की उपस्थिति में राशन हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे हितग्राहियों को पूरी सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ राशन वितरण हो सके। उन्होंने एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत कोदो को जीआई टैग दिलाने हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को प्रयास करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोदो को जी आई टैग प्राप्त हो जाएगा, तो इसकी मार्केटिंग करने में आसानी होगी तथा महिला स्व-सहायता समूहों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा तथा अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं पुष्पराजगढ़ क्षेत्र का भौगोलिक पहचान भी विख्यात होगा। कलेक्टर हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्रों में प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन गंभीरता के आधार पर किया जाए एवं प्रतिदिन सहायक राजस्व निरीक्षक को लंबित टैक्स की वसूली का लक्ष्य दें तथा प्रतिदिन शाम को प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन की मॉनिटरिंग किया जाए। टैक्स वसूली कार्य को प्राथमिकता एवं गंभीरता के आधार पर कराया जाए। कार्य में लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले सहायक राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के सभी अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए शासकीय कार्यों को गति दें। किसी भी विभाग का कोई भी कार्य या समस्या हो, उसे समय सीमा की समीक्षा बैठक में अवगत कराएं, जिससे समय-सीमा में समस्याओं का निराकरण किया जा सके तथा योजनाओं एवं कार्यों को गति मिल सके।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की विभागवार समीक्षा की तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण करने तथा रैंकिंग सुधारने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की मॉनिटरिंग विभागवार करने के निर्देश संयुक्त कलेक्टर को दिए। कलेक्टर ने बायपास सड़क निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी द्वारा अवगत कराया गया कि ठेकेदार द्वारा अभी तक भूमि संबंधी समस्या बताकर बायपास सड़क का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, जबकि भूमि संबंधी सभी समस्याओं का निराकरण किया जा चुका है, जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि यदि ठेकेदार द्वारा निर्देश के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता है, तो अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए तथा नए ठेकेदार को बायपास सड़क का अनुबंध प्रदान कर समय-सीमा में बायपास सड़क का निर्माण कराया जाए। इसी प्रकार कलेक्टर ने जैतहरी मार्ग में आने वाली समस्याओं की जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी से प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की कार्य योजना, जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था, दवाईयां तथा सिकलसेल के पॉजिटिव मरीजों की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले में पॉजिटिव सिकल सेल के मरीजों का उपचार गंभीरता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। उन्हें समय पर निर्धारित जांच एवं दवाइयां मुहैया हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने अवैध क्लीनिक एवं झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध सतत् कार्यवाही करने के भी निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग से प्रधानमंत्री जन-मन योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे जाति प्रमाण पत्र तथा कोल जनजाति के विकास हेतु कार्य योजना के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने छात्रवृत्ति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी से खाद्यान्न वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा पाइपलाइन बिछाने एवं सीसी मार्ग के रेस्टोरेशन कार्य की भी जानकारी प्राप्त की तथा प्रगति लाने की निर्देश दिए। कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण, विद्युतीकरण कार्य, मृदा परीक्षण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सोयाबीन पंजीयन की जानकारी, आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर दीपशिखा भगत, जैतहरी अंजली द्विवेदी, पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के.के. सोनी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर24*अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप एवं शराब बरामद अभियुक्त गिरफ्तार ।
सिद्धार्थनगर11दिसम्बर24*विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भनवापुर में भ्रष्टाचार भी शर्माया।**मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़।*
प्रयागराज11दिसम्बर24*नीलकंठ द्वार औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप बना रहे द्वार कुछ इस प्रकार बनकर होगा तैयार।