अनूपपुर29सितम्बर24*डॉक्टर पूजा मोहबे द्वारा चयनित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को दिया प्रशिक्षण
डॉक्टर पूजा मोहबे द्वारा चयनित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को दिया प्रशिक्षण
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) अनूपपुर द्वारा वाटर शेड विकास योजना अंतर्गत आजीविका गतिविधियों के लिए चयनित स्व सहायता समूह सदस्यों का ऑफ कैंपस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत दिनांक 28.09.24 को ग्राम पंचायत सल्हरो, विकासखंड- पुष्पराजगढ़ में पशुपालन एवं डेयरी विभाग की डॉ पूजा मोहबे द्वारा डेयरी व्यवसाय का प्रारंभ, संचालन दुग्ध दुग्ध एवं उनके उत्पादों का उत्कृष्ट विपणन की विस्तृत जानकारी दी गई। जिससे स्व सहायता समूहों सदस्यों द्वारा इस व्यवसाय को लाभप्रद कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके।
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण