अनूपपुर29जून24*जंगली हाथियों से प्रभावित 7 ग्रामीणों को प्रदान की गई 37 हजार 500 की आर्थिक सहायता राशि
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे )29 जून 2024/ जंगली हाथियों से प्रभावित ग्रामों के किसानों के मकानों की क्षति होने पर राज्य शासन के प्रावधान अनुसार कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के दिशा निर्देशानुसार प्रभावित ग्रामीणों को राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6 (4) के अनुसार आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर प्रदान की गई है। तहसील जैतहरी के प्रभारी तहसीलदार अनुपम पांडे द्वारा बताया गया है कि जंगली हाथी द्वारा ग्राम चोलना के 2 मकान छती प्रभावितों, ग्राम पगना के 2, ग्राम ठेही के 01 तथा ग्राम गौरेला के 2 प्रभावित किसानों यानी कुल 7 मकान क्षति प्रभावित किसानों को 37 हजार 500 की राहत राशि उनके बैंक खातों में प्रेषित की गई है।
जंगली हाथी से प्रभावित क्षेत्रों में क्षति के आकलन के संबंध में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा निर्देश दिए गए हैं जिसके परिपालन में आज राजस्व अधिकारियों द्वारा प्रभावित ग्रामों में शिविर कर आवश्यक जानकारी संग्रहित की गई।
जंगली हाथियों से प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने तथा सुरक्षात्मक आवश्यक सलाह भी ग्रामीणों को दी गई।
ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया किसी भी तरह की आवश्यकता प्रतीत होने पर जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी।
शिविर के दौरान राजस्व अधिकारियों ने ग्रामीणों को शासन के निर्देशानुसार हर संभव आर्थिक मदद उपलब्ध कराए जाने की बात कही।
More Stories
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक