September 15, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर29अगस्त24*साली से बलात्कार करने वाला बलात्कारी बिजुरी पुलिस की गिरफ्त में ।

अनूपपुर29अगस्त24*साली से बलात्कार करने वाला बलात्कारी बिजुरी पुलिस की गिरफ्त में ।

अनूपपुर29अगस्त24*साली से बलात्कार करने वाला बलात्कारी बिजुरी पुलिस की गिरफ्त में ।

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक

दिनांक 20/08/2024 को फरियादिया उपस्थित थाना आकर जुवानी रिपोर्ट लेख कराई कि संतोष कोल उर्फ गोलू उम्र 26 वर्ष निवासी राजनगर हाल भालूगुडार बिजुरी जो रिश्ते में उसका जीजा है दिनांक 19/06/2024 को दिन के 12:00 बजे फरियादिया को अकेला नहाते हुए देख कर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है जिस घटना को उसकी मां के देखने पर आरोपी संतोष कोल घटना स्थल से फरार हो गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बिजुरी में अपराध क्रमांक 157/ 24 धारा 376, 376( 2)(च) ताही का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई व घटना दिनांक से लगातार फरार आरोपी को आज दिनांक 29/08/2024 को रात्रि में बुढार के पास से गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बिजुरी निरीक्षक विकास सिंह, उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते, सहायक उप निरीक्षक उदय प्रजापति, प्रधान आरक्षक 171 सतीश मिश्रा, आरक्षक 504 लक्ष्मण डांगी, आरक्षण 304 रवि सिंह एवं चालक आरक्षक 264 अनिल मरावी एवं साइबर सेल प्रधान आरक्षक राजेंद्र अहिरवार की उल्लेखनीय भूमिका रही।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.