अनूपपुर26अगस्त24*भगवान श्रीकृष्ण का पूरा जीवन अनुकरणीय – अध्यक्ष कोल विकास प्राधिकरण
भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म के मार्ग पर चलने का दिया संदेश- कलेक्टर
कृष्ण मय हुआ अनूपपुर, आयोजित हुआ जिला स्तरीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
26 अगस्त 2024/ अध्यक्ष कॉल विकास प्राधिकरण (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) रामलाल रौतेल ने कहा है कि भगवान श्री कृष्ण का पूरा जीवन अनुकरणीय रहा है। हम सभी को भगवान श्री कृष्ण के बताए हुए सत्मार्गों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को उत्सव के रूप में बनाने का संकल्प लिया गया है, यह बहुत ही सराहनीय एवं अनुकरणीय हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्व पूरे प्रदेश में पूरे हर्षोल्लास, उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। जो बहुत ही प्रेरणा योग्य है। अध्यक्ष कोल विकास प्राधिकरण (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) रामलाल रौतेल आज अनूपपुर जिले के सामतपुर तालाब में आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही प्रसन्नता का विषय है कि पूरे जिले में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है, पूरा जिला कृष्णमय हो गया है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचार को समाप्त करने हेतु इस पृथ्वी में अवतार लिया था जो हमें संदेश देता है कि कहीं भी अत्याचार हो रहा हो, इसका विरोध करना चाहिए। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के अनेक प्रसंग विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों का जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा जिले की जनता के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना भी की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को धार्मिक एवं सांस्कृतिक रूप से जोड़ने का प्रयास है। भगवान श्री कृष्ण ने धर्म के मार्ग पर चलने का सदैव संदेश दिया है। जन्माष्टमी हमारे समाज को संस्कृति एवं धार्मिक रूप से जोड़ने का संदेश देता है। जन्माष्टमी पूरे जिले में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अनूपपुर के विकास के लिए सहभागिता निभाते हुए कार्य करना है। कृष्ण जन्माष्टमी का पवन पर्व हमें यह भी संदेश देता है कि हम अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें तथा आपसी भाईचारे एवं सहयोग के साथ जिले के विकास में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम का शुभारंभ कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान ने प्राचीन शिव मारुति मंदिर सामतपुर में पूजा अर्चन कर किया। समारोह में मानवता, सामाजिक, सांस्कृतिक एकता के जन जागरण एवं श्री कृष्ण के बताए हुए मार्गों पर चलने का संदेश दिया गया। समारोह में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र और उनसे जुड़ी लीलाओं और प्रसंगों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर कलाकारों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा राधा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आकर्षक नृत्य एवं लोक गीत की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सरिता नायक, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक, DPM एनआरएलएम शशांक प्रताप सिंह, नगर पालिका सीएमओ अनूपपुर, शैलेंद्र सिंह, पिंटू तिवारी सहित विभिन्न विद्यार्थी, पत्रकारगण एवं आमजन , सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें