अनूपपुर25जुलाई24*राजस्व विभाग के कदाचरण पर शहडोल संभाग,आयुक्त बी.एस. जामोद की प्रशंसनीय कार्यवाही-अनिल कुमार गुप्ता
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
शहडोल संभाग में राजस्व विभाग के भरेशाही तानाशाही व अवैधानिक कृत्यो से भाजपा सरकार की छवि खराब हो रही है,जिस पर म.प्र.सरकार ने राजस्व अभियान चलाकर कृषको व भूमि स्वामियों का समय-सीमा में नामांतरण,फौती,बंटनवारा,सीमांकन व रिकार्ड दुरूस्तगी के लिए जमीनी स्तर पर आयुक्त शहडोल बी.एस.जामोद के औचक निरीक्षण व कार्यवाही से राजस्व विभाग के तहसील स्तर पर प्रकरणों में अनेक अनियमितता धांधली उजागर हुआ है,साथ ही जैतहरी तहसील में सैकड़ो प्रकरण जो अनेक वर्षों से प्रचलन में है किन्तु प्रकरण पंजीकृत नहीं है ऐसी भर्टेशाही व स्वेच्छाचारिता उजागर हो गया है।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने व मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव राजस्व व आयुक्त शहडोल को पत्र लिखकर अनूपपुर जिले के तहसीलो की वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए जैतहरी तहसील में धांधली की शिकायत किया था।
भाजपा नेता श्री गुप्ता ने कहा शहडोल संभाग आयुक्त बी.एस.जामोद ने आकस्मिक निरीक्षण कर तत्कालीन नायब तहसीलदार धनीराम सिंह व रीडर सतीश श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अत्यंत प्रशंसनीय कदम उठाया है,आयुक्त ने पूर्व में जयसिंहनगर में भी त्वरित निर्णय व कार्यवाही सुनिश्चित कर संभाग में प्रशासनिक सुचिता व जनहित में सक्षम कार्यवाही व निर्णय निश्चित ही राजस्व अभियान में मील का पत्थर साबित होगा।
More Stories
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक