खुशियों की दास्ताँ
अनूपपुर25जुलाई24*पीएम जन-मन के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ने दिलासिया बैगा के चेहरे में लाई खुशियों की मुस्कान
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
25 जुलाई 2024/ पीएम जन-मन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना लोगों के जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को आज अपना खुद का मकान मिल रहा है। इसी कड़ी में अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत बेनीबहरा की निवासी दिलासिया बैगा को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना खुद का पक्का आवास मिला। जिसमें वह अब खुशी-खुशी अपना जीवन अपने परिवार के साथ व्यतीत कर रही है। दिलासिया बैगा ने बताया कि पहले उनके पास रहने के लिए पक्का आवास नहीं था, वह अपने कच्चे मकान में रहती थी। उन्हें ठंड एवं बरसात के दिनों में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिससे वे और उनके परिवार काफी परेशान थे। उन्होंने बताया कि उन्हें एक दिन ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी प्राप्त हुई और उन्होंने ग्राम पंचायत की सहायता से प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म भरा तथा कुछ दिन पश्चात् उनका पीएम आवास हेतु स्वीकृति प्राप्त हो गया। जिसके पश्चात् उन्होंने प्रधानमंत्री आवास का काम शुरू करवाया और लगभग चार महीने में उनका आवास पूर्ण हो गया। अब दिलासिया बैगा अपने पक्के आवास में अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी जीवन व्यतीत कर रही हैं तथा उन्हें ठंड एवं बरसात के ऋतु में किसी प्रकार की समस्याएं नहीं आ रही है और वह और उनके परिवार अत्यंत खुश है। दिलासिया बैगा ने इस योजना हेतु देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*