November 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर22जून24*एनसीसी कैडेट्स अपने जीवन की दिशा तय करे :-कमिश्नर

अनूपपुर22जून24*एनसीसी कैडेट्स अपने जीवन की दिशा तय करे :-कमिश्नर

अनूपपुर22जून24*एनसीसी कैडेट्स अपने जीवन की दिशा तय करे :-कमिश्नर
..
युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया की लत से निकलना होगा बाहर:-एडीजीपी

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)22 जून अनूपपुर जिले के अमरकंटक में एनसीसी कैडेट्स के ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप समापन समारोह आयोजित किया गया।
अमरकंटक में ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप समापन समारोह में एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने कहा कि अमरकंटक एक पवित्र स्थल है यहां से मध्य प्रदेश और गुजरात की जीवनदायिनी नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट अपने जीवन की दिशा तय करे और उस दिशा में निरंतर आगे बढ़ने का कार्य करें। कमिश्नर ने कहा कि आजादी मिलने के पश्चात हमारे जितने भी बड़े-बड़े राजनेता, समाजसेवी, वैज्ञानिक इंजीनियर हुए है उन्हे हम श्रद्धा पूर्वक नमन करते हैं, सिर्फ इसलिए कि उन्होंने हमारे देश, समाज के कल्याण और विकास के लिए काम किया है और जो बड़े-बड़े नाम हैं वे जन्म से ही ये इतने अच्छे गुण लेकर नही आए है, उन्होंने अपने आप में ऐसे गुणों का विकास किया है और जब मानव का जन्म लिया फिर उसके बाद देश के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि कई एनसीसी कैडेट में ऐसे होंगे जो उन्हीं के अनुरूप महान कार्य कर सकते हैं और अपना नाम रोशन कर सकते हैं इतना नाम रोशन कर सकते हैं, कि आने वाली पीढ़ियां आपको ईश्वर के रूप में देखें, उदाहरण के तौर पर हमारे पूजनीय महात्मा गांधी है जो अकेले लड़ते गए उन्होंने अहिंसा का सहारा लिया और सत्य को अपना हथियार बनाया, उसी के बल पर देश को आजाद कराया। उन्होंने कहा कि हमारे कई ऐसे देश भक्त थे जिन्होंने अंग्रेजों के अत्याचार को सहन नही कर पाए और लड़ाई का पीड़ा उठाया और देश के लिए काम किया।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट में ऐसे कई लोग होगे जो स्कूल और कॉलेजों में अध्यनरत होंगे, उन्हें किसी भी हालत पर पढ़ाई नहीं छोड़ना है आपको मंजिल खुद तय करना होगा और हौसले रखना होगा, मुसीबत को बताएं कि हममें कितना हौसला है, निश्चित तौर पर जो चाहेंगे वह हासिल होगा हमें हर क्षेत्र में हौसला बनाए रखना होगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीजीपी शहडोल जोन डीसी से सागर ने कहा कि आज के युवा ज्यादातर सोशल मीडिया की लत के शिकार हो रहे हैं। सोशल मीडिया का हमारे शरीर में बहुत ही बुरा असर पड़ रहा है। सोशल मीडिया की अत्यधिक लत के कारण नींद ना आना, सेहत खराब होना, आंखें खराब होना जैसे अन्य कई बीमारियों से शरीर ग्रसित हो जाता है, युवा पीढ़ी को जल्द से जल्द सोशल मीडिया की लत से बाहर निकलना होगा।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गय।

कार्यक्रम में ब्रिगेडियर बरबरे, कर्नल विजय सहित काफी संख्या में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों के एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे

Taza Khabar