April 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर22जुलाई24*सर्वोच्च न्यायालय के 75वें स्थापना दिवस पर 29 जुलाई से 30 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन

अनूपपुर22जुलाई24*सर्वोच्च न्यायालय के 75वें स्थापना दिवस पर 29 जुलाई से 30 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन

अनूपपुर22जुलाई24*सर्वोच्च न्यायालय के 75वें स्थापना दिवस पर 29 जुलाई से 30 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन

लोक अदालत से वैकल्पिक विवाद समाधान को मिलता है प्रोत्साहन -डीजे मोनिका आध्या

अनूपपुर‌‌ (ब्यूरो राजेश शिवहरे)22 जुलाई 2024/ सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के 75 वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष लंबित ऐसे मामले जिनमें पक्षकारों के मध्य आपसी मध्यस्थता/समझौता हो सकता है। ऐसे उपयुक्त मामलों के निराकरण हेतु सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में 29 जुलाई 2024 से 30 अगस्त 2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मोनिका आध्या ने बताया है कि लोक अदालत न्यायिक प्रणाली का अभिन्न अंग है, जो वैकल्पिक विवाद समाधान को प्रोत्साहित करती है। आगामी लोक अदालत का आयोजन समाज के सभी वर्गों के लिए सुलभ और कुशल न्याय वितरण की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। उन्होंने बताया है कि ऐसे मामले जिनमें मध्यस्थता व समझौता के माध्यम से मामलों का निराकरण किया जा सकता है। जैसे कि वैवाहिक और सम्पत्ति विवाद, मोटर दुर्घटना दावे, भूमि अधिग्रहण, मुआवजा, सेवा और श्रम आदि मामले जो कि सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के समक्ष लंबित है। उन्हें विशेष लोक अदालत में लिया जाकर त्वरित निराकृत किया जाएगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.