अनूपपुर22जुलाई24*नर्मदा उद्गम कुंड के पानी में जमी काई ,जिसमें भक्त करते है आचमन,पूजन।
नगर परिषद करें शीघ्र सफाई, धार्मिक आस्था हो रही है आहत
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे )यूपीआजतक
22 जुलाई मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के नर्मदा उद्गम कुंड द्वार पर ही पानी में जमी काई को देख भक्तो , श्रद्धालुओ के मन में असमंजस का भाव पैदा हो रहा है ,उद्गम कुंड का पानी इतना गन्दा हो चुका है की पानी में काई जम गई है, कुंड के जल में ही लोग दीपदान , पुष्प और चावल डाल देने से पानी बहुत ही जल्दी गंदा हो जाता है, ऐसा कर्मचारीगण बताते है,
सावन मास प्रारंभ होने के पूर्व अमरकंटक में भारी संख्या में लोग पहुंचे हुऐ थे कारण की अनेक साधु संतो के आश्रम है जिनमे संत निवास कर भजन पूजन आदि अनेक धार्मिक कार्य करते रहते है , देश के अनेक प्रांत और नगरों के इनके शिष्य है जो की गुरुपूर्णिमा पर्व पर अधिकतर शिष्य अमरकंटक पहुंच संतो , महंतो और आचार्यों के यहां गुरु पूजन आ कर करते है और नर्मदा उद्गम कुंड तथा मंदिर दर्शन भी करने जाते है , लेकिन उद्गम स्थल कुंड पर जमी काई और नजर आ रहा गंदा पानी देख सभी भक्तो , श्रद्धालुओ के मन में हीन भावना पैदा हो रही है, श्रद्धालु यह कहते नही थकते की इतनी जमी काई में आचमन कैसे करे,
जबकि लगभग एक माह पूर्व में यह कुंड की सफाई करवाई गई थी, उद्गम स्थल कुंड में लोगो के स्नान करने की भी मनाही है ।
आज से सावन का महीना चालू हो गया है और श्रावण का प्रथम सोमवार भी है, श्रावण मास में अमरकंटक कावंडियों का आना जारी हो गया है और पुरे श्रावण माह मे कावंडियो , श्रद्धालुओ , पर्यटकों का , खास कर सावन सोमवार को भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं । जो की उद्गम स्थल पर ही पहुंच पूजन , आचमन करते हैं , जल भरते है । जालेश्वर धाम जाकर अभिषेक करते है । कुछ लोग अपने अपने ग्राम भी ले जाते है ।
नगर परिषद अमरकंटक प्रभारी सीएमओ भूपेंद्र सिंह का कहना है की तत्काल सफाई की व्यवस्था करवाता हूं ।
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?