अनूपपुर22जुलाई24*घर की छत पर स्थापित करें सोलर पैनल ,पांऐ 78 हजार तक की सब्सिडी का लाभ
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
22 जुलाई 2024/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ विगत 13 फरवरी 2024 को किया गया है। योजना का मुख्य उद्देश्य है कि परिवारों की छत पर स्थापित सौर संचालित सोलर पैनल के माध्यम से 300 यूनिट तक मुफ्त/कम लागत की बिजली मासिक रूप से उपलब्ध करना है। योजना के तहत घरों की छतों पर स्थापित सोलर पैनल लगाने हेतु 78 हजार रुपये तक सब्सिडी का प्रावधान है। इस योजना के क्रियान्वयन से नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग बढ़ेगा एवं कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।
योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत के सरपंच के नेतृत्व में परिवारों के पंजीकरण हेतु प्रोत्साहन एवं पंजीकरण कैम्प का आयोजन किए जाने के निर्देश पंचायत राज संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा दिए गए हैं। साथ ही जिले के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्था(एनआईआरडी) हैदराबाद द्वारा नियुक्त यंग प्रोफेशनल को कैम्प में सम्मिलित कर पंजीकरण प्रक्रिया में सहयोग प्राप्त कर निर्वाचित पंचायत पदाधिकारियों द्वारा पंजीकृत परिवारों को योजना के लाभ के बारे में अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिले वासियों से प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ उठाने की अपील की गई है।
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?