November 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर21जून24*स्‍वस्‍थ तन, मन और अध्‍यात्‍म योग से है वियोग से नहीं : एडीजीपी डी. सी. सागर

अनूपपुर21जून24*स्‍वस्‍थ तन, मन और अध्‍यात्‍म योग से है वियोग से नहीं : एडीजीपी डी. सी. सागर

अनूपपुर21जून24*स्‍वस्‍थ तन, मन और अध्‍यात्‍म योग से है वियोग से नहीं : एडीजीपी डी. सी. सागर

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)21 जून 2024 को अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डी.सी. सागर, भा.पु.से., अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल ने गांधी स्‍टेडियम शहडोल में सामूहिक योगाभ्‍यास किया और नियमित योगाभ्यास करने का संदेश दिया। योग जीवन को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से अनुशासित बनाने में मददगार होता है। साथ ही श्री अन्न और संतुलित आहार उत्कृष्ट स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।

Taza Khabar