अनूपपुर19मई24*झाड़ फूंक के बहाने नवयुवती से अश्लील छेड़खानी करने वाला कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार*
अनूपपुर( मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एवं एस.डी.ओ.पी. सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस के द्वारा झाड़ फूंक से इलाज के बहाने 24 वर्षीय युवती से अश्लील हरकत करने वाले आरोपी नादिर अली हाल निवासी वार्ड नंबर 2 पटोराटोला अनूपपुर को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी कोतवाली टी.आई. अरविंद जैन के द्वारा बताया गया कि शनिवार की शाम अनूपपुर निवासी 23 वर्षीय नवयुवती ने अपनी मां एवं पिता के साथ थाना कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि विगत कुछ दिनों से पेट में दर्द होने से उसके पिता के झाड़ फूंक से इलाज के लिए नादिर अली पिता मोहम्मद शरीफ उम्र करीब 49 साल निवासी वार्ड नंबर 2 पटोरटोला अनूपपुर को घर लाये थे , जहां झाड़ फूंक के बहाने कमरे में आरोपी द्वारा नवयुवती के कपड़े हटाकर पेट एवं सीने में हाथ लगाकर अश्लील हरकत की गई जिससे परेशान होकर नवयुवती ने अपने माता-पिता को जानकारी दी। नवयुवती की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 278/24 धारा 354 भारतीय दंड विधान एवं 3(2) (va) एस.सी. एस.टी. एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर टी. आई. अरविंद जैन, महिला उपनिरीक्षक दयावती मरावी , महिला प्रधान आरक्षक जया, महिला आरक्षक ज्योति धारवे, प्रधान आरक्षक राजेश , रशीद के द्वारा आरोपी नादिर अली को गिरफ्तार किया गया है ।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।