नई दिल्ली17अक्टूबर24*रेलवे ने वेटिंग टिकट के नियम में बदलाव किया है। अब आप 120 दिन के बजाय 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकते हैं।
अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे)17 अक्टूबर रेल मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन (यात्रा की तारीख को छोड़कर) कर दी गई है।
करोड़ों यात्रियों को होगा फायदा
रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने वेटिंग टिकट के नियम में बदलाव किया है। अब आप 120 दिन के बजाय 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकते हैं। रेल मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन (यात्रा की तारीख को छोड़कर) कर दी गई है। यह व्यवस्था 1 नवंबर से लागू होगी। हालांकि ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी दिन के समय चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा। इन ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा पहले से ही कम है। साथ ही विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा।

More Stories
Ayo 15/11/25*बिहार की जीत पर महापौर ने पार्षदों संग मनाया जश्न
अयोध्या15/11/25*अतिक्रमण व पालीथिन मुक्त बनाने के लिए व्यापारियों संग बैठक
श्रीनगर15/11/25*पुलिस थाने में धमाका, इंस्पेक्टर समेत 10 लोगों की मौत; पढ़ें दिल्ली ब्लास्ट से इसका कनेक्शन_*