October 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर13सितम्बर24*सायबर ठगी से बचने के लिये जागरूकता और सतर्कता जरुरी -- अनुराग शर्मा

अनूपपुर13सितम्बर24*सायबर ठगी से बचने के लिये जागरूकता और सतर्कता जरुरी — अनुराग शर्मा

अनूपपुर13सितम्बर24*सायबर ठगी से बचने के लिये जागरूकता और सतर्कता जरुरी — अनुराग शर्मा

बैंक, पुलिस और पीड़ित से रहेगा सीधा संपर्क — पुलिस अधीक्षक

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक

13 सितंबर/ सायबर ठगी की बढती वारदातों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के कान खड़े हो गये हैं । शुक्रवार को एक ही दिन ,एक ही छत के नीचे पहले कलेक्टर हर्षल पंचोली और पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने बैंकर्स की बैठक लेकर उनसे अतिरिक्त सतर्कता बरतने और बैंकों में नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिये । तो वहीं इसी दिन शहडोल‌ जोन के पुलिस महा निरीक्षक अनुराग शर्मा और पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने सभी एसडीओपी की उपस्थिति में थाना प्रभारियों की क्लास लेते के बाद पत्रकारों को संबोधित किया।
जिले के वरिष्ठ पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस महा निरीक्षक अनुराग शर्मा ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। हम ने लक्ष्य तय किया है कि अपराध होने से रोकना, अपराध होने पर आरोपी/ आरोपियों को चिन्हित करके उन तक पहुंचना। उनके विरुद्ध अभियोजन की कार्यवाही पूरी करके ,उन्हे सजा दिलवाने की पूरी कोशिश करना हमारा प्रमुख कार्य है। श्री शर्मा ने सायबर क्राईम को रेखांकित करते हुए कहा कि बढते सायबर फ्राड पर नियंत्रण करना बड़ी चुनौती है। सायबर क्राईम होने के बाद आरोपियों के मंसूबों को ध्वस्त कर‌ने के लिये बहुत ही
कम समय होता है । इसलिए अपराध होने पर समय पर सही जगह सूचना और त्वरित कार्यवाही बहुत जरुरी है। आम जनता को यह समझना होगा कि
जागरुकता ही बचाव का एकमात्र प्रभावी तरीका है। अनूपपुर जिले की पुलिसिंग की प्रशंसा करते हुए आईजी ने कहा कि अनूपपुर में बेहतर पुलिसिंग हो रही है। हमने यह सुनिश्चित किया है कि पुलिस जनता के साथ सहृदयता से बात करें। पीडीतों को सहानुभूति की जरुरत होती है। हमें भी पत्रकारों और समाज से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा है।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने कहा कि फ्राड करने वाले सायबर क्राईम में बल्क मैसेजिंग करते हैं। ऐसे मामलों मे शिकार होने पर तत्काल शिकायत दर्ज करवाना चाहिये। हमने इसके लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये हैं।
उन्होंने जनता को आगाह किया कि जब हम लापरवाह हो जाते हैं या अति आत्मविश्वास में होते हैं तो ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसके लिये सतर्क और जागरूक रहना ही बचाव का प्रमुख और सर्वश्रेष्ठ तरीका है। उन्होंने बतलाया कि हमने तय किया है कि बैंक , पुलिस थाने और विक्टिम हमारे सीधे संपर्क में होंगे ताकि त्वरित कार्यवाही हो सके। बातों ही बातों में आईजी श्री शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के हाथों में एण्ड्रायड फोन के रुप में बहुत ही शक्तिशाली उपकरण है। यह हमारे पूरे नियंत्रण में होना चाहिए । कोई भी मैटर शेयर करने के पहले बार बार सतर्क रहें। सतर्क और जागरूक रहना हमारी पहली जवाबदारी है और कुछ भी गलत होने पर पुलिस का काम शुरु हो जाता है।
पत्रकारों ने इस अवसर पर पुलिस और कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों की ओर आई जी और पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट किया गया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.