अनूपपुर13सितम्बर24*ग्राम चटुआ में संचालित ग्रेनाईट माईन्स का कलेक्टर हर्षल पंचोली ने निरीक्षण कर लिया जायजा
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
13 सितम्बर 2024/ कलेक्टर हर्षल पंचोली ने अनूपपुर तहसील के ग्राम चटुआ में स्थित मेसर्स स्पान मिनरल्स प्राईवेट लिमिटेड के ग्रेनाईट कटिंग एवं पॉलिसिंग यूनिट का भ्रमण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान खनि निरीक्षक तथा कम्पनी के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने ग्रेनाईट कटिंग एवं पॉलिसिंग यूनिट का निरीक्षण करते हुए कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने खदान से निकलने वाले पत्थरों, कटिंग, पॉलिसिंग की प्रक्रिया तथा सुरक्षा मानकों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। माईन्स मैनेज सोहेन्द्र वर्मा तथा अमले के द्वारा कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने ग्रेनाईट खदान का मौका मुआयना भी किया तथा उत्पादन तथा विक्रय के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
More Stories
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।