अनूपपुर13सितम्बर24*ग्रामवार कैंप लगाकर अधिकारी तथा बैंकर्स दिलाएं हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं का लाभ- कलेक्टर
बिना कारण हितग्राही का प्रकरण न तो लौटाएं और न ही रिजेक्ट करें बैंकर्स- कलेक्टर
कलेक्टर हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की संयुक्त तिमाही बैठक हुई आयोजित
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)13 सितंबर 2024/ कलेक्टर हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में बैंकर्स की जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की संयुक्त तिमाही बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने गत बैठक की कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की तथा चर्चा कर आवश्यक विचार विमर्श किया। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि स्वरोजगारमूलक योजनाओं में शासकीय विभाग लक्ष्य से ज्यादा प्रकरण बैंकर्स को प्रेषित करें। सभी बैंकर्स विभागों द्वारा भेजे गये प्रकरणों में अविलंब स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही कर जिले के सीडी रेसियो बढाने में सहयोग करें।
बैठक में कलेक्टर ने ऋण जमा अनुपात, प्राथमिकता क्षेत्र के लिए ऋण, कृषि क्षेत्र के लिए ऋण, कमजोर वर्ग के लिए ऋण की बैंकवार स्थिति की समीक्षा की। प्रगति कम पाए जाने पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उद्यानिकी, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को बैंकर्स के साथ समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त रूप से ग्रामवार कैंप लगाकर योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कैंप गंभीरता के आधार पर लगाया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कैंप में औपचारिकता नहीं, बल्कि गंभीरता के साथ हितग्राहियों को लाभ मिलना चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को कैंप का दिनांक निर्धारित कर कैलेंडर जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि कैलेंडर में जारी दिनांक के अनुसार संबंधित ग्रामों में कैंपों का आयोजन किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं संबंधी लाभ दिलाने के लिए जिम्मेदार अधिकारी बैंकर्स के साथ समन्वय स्थापित करें तथा किसी भी हितग्राही का प्रकरण बिना किसी कारण के निरस्त न किया जाए इसका भी अधिकारी विशेष ध्यान रखें।
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएमएफएमई के अंतर्गत आए समस्त प्रकरणों का निराकरण संवेदनशीलता के आधार पर बैंकर्स स्वीकृत करें तथा लोगों को ऋण मुहैया कराएं, जिससे वह अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर सकें। कलेक्टर ने पीएम स्वनिधि योजना, पीएम जीपीडीआइसी योजना, डेयरी एवं मत्स्य केसीसी, पीएमएफएमई योजना, भगवान बिरसा मुंडा एवं टंट्या मामा योजना, पिछड़ा वर्ग स्वरोजगार योजना, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के क्रियाकलापों की समीक्षा, सीएम हेल्पलाइन शिकायतें सहित अन्य विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न बैंकों से आए हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैंकर्स बिना कारण किसी भी हितग्राही का प्रकरण न तो लौटाएं और न ही रिजेक्ट करें। साथ ही जो प्रकरण स्वीकृत एवं वितरित हो चुके है, उन्हें ऑनलाइन फीड करें, जिससे जिले की प्रगति परिलक्षित हो सके। कलेक्टर ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जिन किसानों ने लोन लिया है, उनकी सूची संबंधित बैंकर्स एलडीएम के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा इन योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की सफलता की कहानी प्रसारित की जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। स्व सहायता समूह, उद्यम क्रांति योजना, मुद्रा लोन के प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही की जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सरिता नायक, उप संचालक कृषि एन.डी. गुप्ता, एलडीएम अजीत नाम्बियार, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र आर.एस. डाबर, नगर मिशन प्रबंधक (डूडा) राजन श्रीवास्तव सहित विभिन्न बैंकों से आए हुए अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण