अनूपपुर12जून24*जल स्रोत हमारे पूर्वजो का वरदान इसका संरक्षण एवं संवर्धन हमारा दायित्व – कलेक्टर
कलेक्टर ने “जल-गंगा संवर्धन” अभियान के अंतर्गत किए जा रहे तालाबों के जीर्णोद्धार एवं सफाई कार्य का लिया जायजा
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)12 जून कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने आज जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत औढ़ेरा के तालाब एवं जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत धरहरकला के गणेश आश्रम में स्थित बावड़ी, ग्राम पंचायत अमगवां में अमृत सरोवर तथा ग्राम पंचायत भेजरी के नुनघटी तालाब, ग्राम भरनी के अमरहा तालाब में “जल-गंगा संवर्धन अभियान” के अंतर्गत चल रहे साफ सफाई गहरीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जल स्रोतों को संरक्षित करने हेतु सभी नागरिक आगे आएं। जल स्रोत हमारे पूर्वजों के द्वारा दिया गया वरदान है इस वरदान का संरक्षण एवं संवर्धन करना हमारा दायित्व है।
इस दौरान कलेक्टर ने अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों की जानकारी सचिव से प्राप्त की तथा तालाब का गहरीकरण कार्य वैज्ञानिक पद्धति के अनुसार करने के निर्देश दिए ताकि दुर्घटना की संभावना कम रहे। इस दौरान कलेक्टर ने तालाब में झाडियों की साफ सफाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत ओढेरा में चल रहे निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी संबंधित अधिकारी एवं सचिव से प्राप्त की। इस दौरान अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सुगंध प्रताप सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी-जय भीम संगठन का विरोध प्रदर्शन
अयोध्या8जुलाई25*रास्ते में निर्माण को लेकर दो पक्षों में तनाव,दोनों पक्षों के 14 लोगो का शान्ति भँग की आशंका में हुआ चालान
अयोध्या8जुलाई25*दो महीने से विधुत संकट का दंश झेल रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा