अनूपपुर11जुलाई24*सांसद हिमाद्री सिंह की पहल पर इंदवार मध्यम सिंचाई परियोजना को मिली स्वीकृति
356.38 करोड़ की लागत से उमरिया जिले में परियोजना का कार्य होगा प्रारंभ
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने की दिशा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह के माध्यम से भेजे गए सिंचाई परियोजना हेतु प्रस्ताव पर मोहर लगाते हुए उमरिया जिले की इंदवार मध्यम सिंचाई परियोजना जिसकी लागत 356.38 करोड रुपए की बजट में स्वीकृति प्रदान की गई। इस महत्वपूर्ण परियोजना का कार्य पूर्ण होने से 20000 हे. भूमि सिंचित होगी होगी। जल संसाधन विभाग के वित्तीय वर्ष 2024 -25 के स्वीकृत बजट में इस परियोजना को स्वीकृति मिली है । शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के प्रयास से परियोजना को मिली स्वीकृति से उमरिया जिले के किसानों को इसका आने वाले समय में बड़ा लाभ प्राप्त होगा । सिंचाई परियोजना को मिली स्वीकृति के बाद शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के प्रति क्षेत्र के लोगों ने आभार प्रकट किया।
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?