अनूपपुर11जुलाई24*उत्कल एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच के सफर में यात्रियों ने किया नयापन महसूस।
उत्कल एक्सप्रेस के वतानुकूलित कोच के यात्रियों को मिला जब साफ सुथरे बिस्तर, व्यक्त किया आश्चर्य, यात्रियों ने कहा आज हमारी यात्रा होगी सुखद
अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे ) यूपीआजतक
उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18478 के वतानुकूलित ( ए सी) कोच मे यात्रियों को 10जुलाई को यात्रा के दौरान बिल्कुल साफ सुथरी बिस्तर, चादर ,तकिया की कवर और कंबल जब प्रदाय की गई की, तब यात्रियों ने आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि आज हमारी यात्रा सुखद होगी, जबकि कुछ यात्रियों ने कहा कि हमें उत्कल एक्सप्रेस में कभी भी साफ सुथरे बिस्तर प्रदाय नहीं किए जाते थे जैसे आज प्रदाय किया गया है, ऐसा यात्रियों का कहना था, रेलवे प्रशासन से यात्रियों ने यह मांग की है की हमेशा ही यात्रा के दौरान हमें ऐसा ही साफ-सुथरे बिस्तर दिया जाए जिससे हमारी यात्रा सुखद हो सके। हमने की बात यात्रियों से देखी हमारी यह रिपोर्ट।
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?