अनूपपुर11अक्टूबर24*निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने कार्यों में लाएं तेजी-कलेक्टर हर्षल पंचोली
कार्यों की समीक्षा कर कलेक्टर ने रेलवे एवं सेतु निगम के अधिकारियों को दिए दिशानिर्देश
प्रत्येक 15 दिवस में कलेक्टर करेंगे निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा
निर्माण कार्य में शिथिलता बरतने पर ठेकेदारों पर लगाया जाएगा जुर्माना
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)10 अक्टूबर 2024/ जिला मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण कार्य के संबंध में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने रेलवे के अधिकारियों तथा सेतु निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा करते हुए वस्तुस्थिति की जानकारी ली। बैठक में संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, प्रभारी एसडीएम अनूपपुर अजीत तिर्की, तहसीलदार, रेलवे, लोक निर्माण विभाग, वन, नगरपालिका, लोक निर्माण विभाग सेतु तथा जिला फ्लाई ओवर ब्रिज संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज के कार्यों को पूर्ण करने के लिए रेलवे ठेकेदार को निर्धारित अवधि 30 जून 2025 तक व सेतु निगम को 01 जनवरी 2025 तक की समय-सीमा में कार्य की पूर्णता के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों की प्रगति से प्रतिदिन अवगत कराने के निर्देश रेलवे एवं ब्रिज निगम के अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में रेलवे के ठेकेदार की अनुपस्थिति पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई तथा कार्य डिले होने पर जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे ठेकेदार को 7 दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर वस्तुस्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि अनूपपुर के प्रमुख मार्ग पर निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने निर्माण कार्यों में शिथिलता बरतने पर नाराजगी जाहिर करते हुए रेलवे एवं सेतु निगम के ठेकेदारों को पब्लिक न्यूसेन्स के तहत धारा 133 का नोटिस एसडीएम को जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा की सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य नागरिक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित हो। कार्य में लापरवाही व शिथिलता होने पर जुर्माने की कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक 15 दिवस में बैठक कर निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक 24 अक्टूबर को होगी। उसके पूर्व कार्यों में आवश्यक प्रगति परिलक्षित होनी चाहिए। बैठक में रेलवे न्यायालय भवन के लिए इस्टीमेट तैयार करने तथा विधि-विधायी विभाग से बजट की मांग के संबंध में रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में रेलवे ओवर ब्रिज छुलहा से ग्राम छुलहा पहुंच मार्ग का कार्य एक सप्ताह में प्रारंभ करने के निर्देश भी कलेक्टर ने रेलवे अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अनूपपुर बायपास सड़क का कार्य प्रारम्भ नही होने पर नाराजगी जताते हुए आगामी 15 दिवस में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार द्वारा अगर कार्य प्रारम्भ नही किया जाता है, तो टेन्डर निरस्त करने की कार्यवाही करें।
बैठक में रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज संघर्ष समिति के सदस्यों ने फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण के वस्तुस्थिति के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया।
More Stories
लखनऊ10दिसम्बर24*इंडियन हुमन राइट्स काउंसिल मानवाधिकार के सह राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव बने।
मुगलसराय10दिसम्बर24*लंबित मुक़दमे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी हुए बरी*
अयोध्या10दिसम्बर24*श्रीराम बारात जनकपुर से वापस अयोध्या पहुंची तो पुष्प वर्षाकर हुआ जोरदार स्वागत