अनूपपुर10सितम्बर24*पंचायत उप निर्वाचन की तैयारियां पूर्ण, 11 सितम्बर को होगा मतदान
मतदान दल सामग्री लेकर पहुंचे मतदान केन्द्र, सुरक्षा हेतु दल तैनात
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे )यूपीआजतक
10 सितम्बर 2024/ जिले में 11 सितम्बर को पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने सेक्टर अधिकारी सहित मतदान दल को तैनात किया गया है। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है। जनपद पंचायत अनूपपुर के वार्ड क्र. 14 (ग्राम पंचायत निमहा, पयारी नं. 02 एवं सोहीबेलहा) में जनपद सदस्य निर्वाचन हेतु 9 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बोदा में सरपंच पद हेतु 3 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के तहसीलदारों को रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है। निर्वाचन कार्य के लिए नायब तहसीलदारों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है, जिनके साथ स्वास्थ्य एवं पुलिस की टीम भी तैनात की गई है। संबंधित मतदान केन्द्र में मतदाता प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक ईव्हीएम द्वारा मतदान कर सकेंगे। मतदान हेतु मतदान दल मतदान सामग्री लेकर 10 सितम्बर को अपरान्ह 2 बजे अपने-अपने मतदान केन्द्रों में सुरक्षित पहुँच गए हैं।
More Stories
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर19अक्टूबर25*मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB की
बागपत19अक्टूबर25*थाने में आकर रुकी बाइक, शख्स ने हेलमेट उतारा तो सन्न रह गए पुलिसकर्मी…