अनूपपुर10जून24*तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद जिले भर में मनाया गया उत्सव
देश और दुनिया को मोदी के नेतृत्व में आगे चलने का मिलेगा मार्गदर्शन :- रामदास पुरी
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के पश्चात आज 9 जून 2024 को जिले भर में मंडल स्तर पर उत्सव मनाया गया। नरेन्द्र मोदी ने देश की आजादी के बाद गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचा है, इसलिए अनूपपुर जिले में शपथ ग्रहण का उत्सव मनाया गया।
आतिशबाजी कर मनाया उत्सव
भाजपा द्वारा जिले भर में मंडल स्तर तक रैली निकाली गई व आतिशबाजी के बाद लोगों का मुंह मीठा कराया गया। मिठाई बांटकर लोगों ने नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी। मध्यप्रदेश की जनता ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर ऐतिहासिक विजय दिलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है
जिले के सभी मंडलों पर भाजपा कार्यकर्ता ने मनाया उत्सव
भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ अपने-अपने मंडलों में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के पश्चात उत्सव मनाया। नरेन्द्र मोदी के बीते दस वर्षों की उपलब्धियों, गरीब कल्याण और जनकल्याणकारी योजनाओं और गारंटियों पर विश्वास करके भाजपा को वोट देने वाली जनता जर्नादन को भी मिठाई बांटकर भाजपा को वोट देने के लिए अभिनंदन किया। देश के लिए यह का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि आजादी के बाद पहली बार कोई गैर कांग्रेसी व्यक्ति तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है।
देश दुनिया को मिलेगी एक नई दिशा
अनूपपुर भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के पश्चात आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर जनता ने अवसर प्रदान किया है निश्चित तौर पर मोदी के नेतृत्व में देश और दुनिया को आगे बढ़ाने का रास्ता मिलेगा एक नई दिशा मोदी जी के नेतृत्व में तय होगी और भारत आने वाले समय में विश्व गुरु बनकर खड़ा होगा इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह परिहार सिद्धार्थ शिव सिंह कार्यालय मंत्री चंद्रिका शैलेंद्र सिंह द्विवेदी मीडिया प्रभारी राजेश सिंह व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक के अलावा भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे
More Stories
रायबरेली26दिसम्बर24*मऊ गांव के जमीनी विवाद में अज्ञात सहित 34 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*