अनूपपुर10जून24*जैतहरी के पाटन के पास वर्षों से क्षतिग्रस्त है पुलिया कभी भी हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना,विभाग किया है मौन धारण*
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) यूपीआजतक
10 जून जैतहरी से उमरिया-खोड़री मुख्य मार्ग के मध्य पाटन गांव के पास स्थित रामघाट तालाब से पास वर्षों पूर्व बनाये गये रहे पुलिया के मध्य का कंक्रीट (सड़क)बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त है जिससे कंक्रीट के अंदर बिछाया गया लोहे का सरिया वर्षों से बाहर खतरनाक तरह से निकला गई है,इस मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग द्वारा कराया गया रहा इस मार्ग में जिला प्रशासन के बड़े-छोटे अधिकारियों के साथ जिले के छोटे-बड़े जनप्रतिनिधि निरंतर आवागमन करते हैं के बाद भी वर्षों से क्षतिग्रस्त रोड की मरम्मत नहीं कराया जा सका है, जबकि ग्रामीणो एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने कई बार इस बात को प्रशासन के समक्ष रखा है। क्षतिग्रस्त रोड मे जिसमें दो पहिया वाहन चालकों के साथ अचानक दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है को देखते हुए जिला मुख्यालय अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शशिघर अग्रवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के बेंकटनगर मंडल अध्यक्ष विजय सिंह राठौर ने स्थल के फोटोग्राफ के साथ सुधार कार्य शीघ्र कराये जा रहे हेतु अनूपपुर कलेक्टर एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के महाप्रबंधक को प्रदाय करते हुए क्षतिग्रस्त स्थल का जल्द सुधार कराए जाने की मांग की है।
More Stories
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*
सहारनपुर05जुलाई25*भाजपा बूथ अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा जी (ग्राम कल्याणपुर) की एक्सीडेंट में मौत की खबर
लखनऊ05जूलाई25**यूपी में अब लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व मामलों की जांच।*