March 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर10जुलाई24*पीआरटी कालेज कैम्पस मे 200 पौधौ का किया गया रोपण

अनूपपुर10जुलाई24*पीआरटी कालेज कैम्पस मे 200 पौधौ का किया गया रोपण

अनूपपुर10जुलाई24*पीआरटी कालेज कैम्पस मे 200 पौधौ का किया गया रोपण

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)10 जुलाई 2024/ भारत विकास परिषद की स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम बर्री स्थित पीआरटी महाविद्यालय के सुरक्षित परिसर में बुधवार 10 जुलाई की सुबह अनूपपुर जिला विधिक सेवा, भारत विकास परिषद, अनूपपुर जिला विकास मंच , पीआरटी महाविद्यालय परिवार, सेवा भारती, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, पत्रकारों ,समाजसेवियों और छात्र – छात्राओं द्वारा सामूहिक रुप से 200 से अधिक पौधे लगाए गये। सभी रोपे गये पौधे सुरक्षित और संरक्षित रहें ,इसका विशेष ध्यान रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर देश भर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है।
पर्यावरण को संरक्षित रखने और ग्लोबल वार्मिंग के असर को कम करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव न्यायाधीश मोनिका आध्या, भारत विकास परिषद के विंध्य प्रांत के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र तिवारी, जिला संघ चालक राजेन्द्र तिवारी, जिला प्रचारक आर एस एस नितेश जी, वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार मनोज द्विवेदी, शा .तुलसी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ बजे के संत, हरिशंकर वर्मा, वीरेन्द्र सिंह, राजकिशोर तिवारी, विवेक बियाणी, सुदामा राम पाण्डेय, अरविंद पाठक, राकेश गौतम, पुष्पेन्द्र पाण्डेय, रामसुरेश मिश्रा, एडवोकेट साबिर अली, एडवोकेट संतदास नापित,
विजय तिवारी, रामकिशोर सिंह के साथ पीआरटी महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं ने परिसर में छायादार पौधे रोपित किए । रोपे गए पौधों को जन – अभियान के रूप मे अपनाने के लिये लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए प्रेरित करने का कार्य किया गया।
भारत विकास परिषद अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने इस बावत बतलाया कि पहली बारिश होने के बाद 10 जुलाई 2024 से हम सभी ने सामूहिक रुप से पौधारोपण के पुनीत कार्य का शुभारंभ ग्राम बर्री मे पी आर टी महाविद्यालय के सुरक्षित कैम्पस से किया है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ।
परिषद द्वारा किये गये सामूहिक पौधारोपण की विशेषता यह है कि पिछले दस वर्ष में अलग – अलग स्थानों पर किये गये पौधारोपण के अधिकांश पौधे आज भी सुरक्षित हैं और बड़े हो गये हैं। परिषद के सदस्यों द्वारा विगत कुछ वर्षों में पीआरटी कालेज, सामतपुर छात्रावास, तालाब,आरटीओ कार्यालय परिसर, तुलसी महाविद्यालय परिसर सहित अन्य स्थानों पर पौधे रोपे गये थे,उनमें से लगभग सभी सुरक्षित हैं और छायादार हो गये हैं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.