October 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर1जुलाई24*स्‍वदेशी नए कानून : बीएनएस, बीएनएसएस, बीएसए त्‍वरित, पारदर्शी और जबावदेही से न्‍याय दिलाने में मील का पत्‍थर

अनूपपुर1जुलाई24*स्‍वदेशी नए कानून : बीएनएस, बीएनएसएस, बीएसए त्‍वरित, पारदर्शी और जबावदेही से न्‍याय दिलाने में मील का पत्‍थर

अनूपपुर1जुलाई24*स्‍वदेशी नए कानून : बीएनएस, बीएनएसएस, बीएसए त्‍वरित, पारदर्शी और जबावदेही से न्‍याय दिलाने में मील का पत्‍थर

अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे) भारतीय न्‍याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) एवं भारतीय साक्ष्‍य अधिनियम (बीएसए) सम्‍पूर्ण भारत में 1 जुलाई, 2024 से लागू हुए हैं। जनता में इन कानूनों के प्रति जागरूकता लाने के लिए अनूपपुर में जिला चिकित्सालय के स्वसहायता भवन में कोतवाली अनूपपुर द्वारा एक सभा आयोजित की गई उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मंचा सीन मोनिका आध्या सचिव एवं जिला न्यायाधीश विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर ने नवीन अपराधिक कानून 2023 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी, जिला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पंकज जायसवाल‌ ने भी सभा को संबोधित करते हुए आज से लागू नवीन कानून के संबंध में उपस्थित जनों को नवीन कानून 2023 के संबंध में जानकारी दी,उक्त अवसर पर,जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह, शासकीय अधिवक्ता पुष्पेंद्र मिश्रा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता संतोष सिंह, जिले के अधिवक्ता गण, प्रतिष्ठित नागरिक ,जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ,सिविल सर्जन श्रीमती अवधिया, पुलिस के अधिकारी गण, महिलाएं एवं छात्र-छात्राएं , मीडियाकर्मी भारी संख्या मेंउपस्थित थे, उक्त कार्यक्रम के उपरांत पुलिस द्वारा शहर में रोड शो किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रश्मि खरे, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा ,कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन आदि भारी संख्या में पुलिस कर्मीउपस्थित थे, उक्त कार्यक्रम में नए कानूनों के विषय लघु फिल्म के माध्यम से भी जानकारी दी गई ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.