November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर09नवम्बर24*नगर एवं पूरे जिले मे लोक आस्था के महापर्व का देखें अद्भुत नजारा।

अनूपपुर09नवम्बर24*नगर एवं पूरे जिले मे लोक आस्था के महापर्व का देखें अद्भुत नजारा।

अनूपपुर09नवम्बर24*नगर एवं पूरे जिले मे लोक आस्था के महापर्व का देखें अद्भुत नजारा।

अनूपपुर(देखें हमारे रिपोर्ट ब्यूरो राजेशशिवहरे)यूपीआजतक

8 नवंबर लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया,बिहार और पूर्वांचल में मनाई जाने वाली छठ पूजा, आज पूरे देश में पूरी आस्था हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाने लगा है ,इसी क्रम में अनूपपुर नगर के तिपान,नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने उगते सूरज को अर्घ्य दिया,श्रद्धालुओं ने अपने परिवार के साथ सुबह 4:00 से तिपान के घाट में पहुंचकर छठ मैया की पूजा की, इस दौरान श्रद्धालुओं ने पवित्र नदी में खड़े होकर पूजा-अर्चना करते हुए उगते सूर्य देवता को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी,आपकों बताते चलें पूरे जिले में हर्ष उल्लास के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया गया।

Taza Khabar